Prince UAS

“2024 to be the Year of Salman Khan: Superstar Announces 5 Mega Projects as a Gift to Fans!”

सलमान खान बॉलीवुड के दबंग खान और अपने चाहने वालों की जान है। दुनिया भर में उनके कई फैन्स हैं जिन्हें उनकी फिल्मों का इंतजार बेसब्री से रहता है। हर साल सलमान फैन्स को ईद के दिन तोहफा देने अपनी फिल्मों के साथ आते हैं। हालांकि कभी कभी प्लैन में चेंज भी होता है और भाईजान को दूसरे मौकों पर अपनी फ़िल्में रिलीज करनी पड़ती है। 2023 में सलमान तीन फिल्मों में नज़र आए। एक पठान में एक कैमियो करते हुए फिर किसी का किसी की जानभाई,  और टाइगर थ्री

उनकी तीनों की फ़िल्म को काफी पसंद भी किया गया। अब आने वाले वक्त में भाईजान सलमान खान के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनके साथ वो 2024 में धमाका करते नजर आएँगे।

NUMBER-1   THE BULL    25 सालों के लंबे वक्त के बाद सलमान खान और करण जौहर एक बार फिर से साथ काम कर रहे हैं। उनकी नई फ़िल्म 22, 1024 में आ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फ़िल्म एक असल जिंदगी की कहानी पर आधारित होगी। इसमें सलमान खान एक पैरा मिलिट्री अफसर की भूमिका निभाएंगे। इस फ़िल्म के डायरेक्टर विष्णुवर्धन है जिन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा की श्रेष्ठता का डायरेक्शन किया था। मूवी में सलमान खान अलग लुक में दिखाई देने वाले हैं। माना जा रहा है की ये 2025 की ईद पर रिलीज हो सकती है।

 

NUMBER-2   DABANGG 4   साल 2010 में अपनी फ़िल्म दबंग के साथ सलमान खान ने फैन्स को चुलबुल पांडे से मिलवाया था। अभी तक इस दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीन फ़िल्में रिलीज हो चुकी है।   दबंग थ्री फ़िल्म के बीच में हिंट दिया गया था कि जल्द ही दबंग फ़ोर भी आने वाली है। इस मूवी को लेकर ज्यादा अपडेट सामने नहीं आए हैं। पिछले रिपोर्ट्स की मानें तो तिग्मांशु धूलिया इसे बनाने वाले थे, लेकिन सलमान ने उनकी स्क्रिप्ट को रिजेक्ट कर दिया था। इसे देखने के लिए फैन्स को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

 

NUMBER-3  KICK 2  सलमान की फ़िल्म KICK  2014 में आई थी और दर्शकों ने इसे पसंद भी किया था। फ़िल्म के रिलीज के कुछ वक्त बाद ही KICK2 का ऐलान हुआ था, लेकिन ये सालों से अटकी हुई है। जुलाई 2023 में प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बताया था की स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार है और सलमान इसे चुन भी चूके हैं। हालांकि अभी इसे बनने और रिलीज होने में वक्त लगेगा। इसके लिए बड़े स्केल और रिलीज के लिए बेहतर वक्त की जरूरत है। 

 

 

NUMBER-4   सूरज बड़जात्या की फ़िल्म मैंने प्यार किया और हम साथ साथ हैं जैसी फिल्मों को बनाने वाले डायरेक्टर सूरज बढ़ जाती है। एक बार फिर अपने फेवरेट प्रेम यानी सलमान खान के साथ एक मूवी ला रहे हैं। इंडिया टुडे से बातचीत में डाइरेक्टर बढ़ जाती है। नहीं बताया था की वो 2024 के मिड में अपनी फ़िल्म की शूटिंग सलमान खान के साथ शुरू करेंगे। सूरज का कहना था कि सलमान खान के साथ आने वाला ये प्रोजेक्ट काफी ज्यादा स्पेशल है

 

NUMBER-5   TIGER VS PATHAAN फ़िल्म पठान में सलमान खान और शाहरुख खान को साथ देख फैन्स काफी खुश हुए थे। ऐसे में यशराज प्रोडक्शन्स ने दोनों स्टार्स को में साथ लाने का फैसला किया था। ये ऐलान भी हुआ कि मैं कर सलमान और शाहरुख के साथ टाइगर वर्सिस पठान नाम की फ़िल्म बनाएंगे, जिसमें दोनों हीरो एक दूसरे से टक्कर लेते नजर आएँगे। रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को पोस्टपोन करने के निर्णय लिया है।

Exit mobile version