“Fans Rejoice as Karan Johar and Shah Rukh Khan Confirm Their Next Big Project Together in Bollywood”
Shah Rukh Khan की अगली फ़िल्म करण जौहर के साथ होने वाली है। इस बात का खुलासा खुद करण ने किया है। वो शाहरुख के साथ एक फ़िल्म पर काम कर रहे हैं जो अब तक की सबसे हटकर जॉनर वाली मूवी होने वाली है। देखा जाये तो ये साल करण जौहर के लिए ब्लॉकबस्टर रहने वाला है क्योंकि 38 साल बाद करण के लिए ऐसा संयोग बना है कि वो 24 साल बाद सलमान के साथ और 14 साल बाद Shah Rukh Khan के साथ काम करने जा रहे हैं।
दरअसल कुछ टाइम पहले भी Shah Rukh Khan और करण जौहर के कोलैबोरेशन वाली खबरों ने तूल पकड़ा था। तब ये भी कहा गया था कि इसमें शाहरुख के साथ रणवीर सिंह भी नजर आ सकते हैं लेकिन अब करण जौहर ने ये क्लियर कर दिया है की ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। वो सिर्फ Shah Rukh Khan के साथ फ़िल्म बना रहे हैं और उनकी बातचीत भी चल रही है। हालांकि ये फ़िल्म कैसी होगी इसको भी एक हल्का फुल्का स्कलू उन्होंने दे दिया है।
ज़ूम की एक रिपोर्ट के मुताबिक Shah Rukh Khan और करण जौहर अगली फ़िल्म को लेकर कई आइडिया पर बात कर रहे हैं। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि Shah Rukh Khan अभी ऐक्शन तो उन करने के मूड में नहीं है और ना ही किंग खान कोई बड़ा एक्सपेरिमेंट करने वाले हैं। अब देखना होगा कि दोनों किस फ़िल्म के साथ लोगों के बीच आते हैं।
फिलहाल फ़िल्म पर कुछ भी बाहर नहीं आया है। आपको बता दें किShah Rukh Khan और करन जौहर ने 14 साल पहले माइ नेम इस खान में काम किया था, जो साल 2010 में रिलीज हुई थी। ऐसे में 14 साल बाद अगर येडु वापस लौटता है तो धमाका होना पक्का है।
3 thoughts on “After Salman Khan, Karan Johar to reunite with Shah Rukh Khan ?”