Salman Khan will take paramilitary training for ‘The Bull’, Details Out Of Shooting

"THE BULL Shoot Update: Salman Khan's Grueling Training Sessions Promise an Action-packed Spectacle"
THE BULL में बॉल बनने के लिए SALMAN KHAN कई हफ्तों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने करण जौहर की इस फ़िल्म के लिए नया लुक तो पहले ही अडॉप्ट कर लिया था, लेकिन अब असल मायनों में सलमान की अग्नि परीक्षा शुरू होने वाली है। अभी तक सलमान सिर्फ अपने लुक और डाइट पर काम कर रहे थे, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में सलमान अपनी बॉडी और अपनी फेनिंग में चार चाँद लगाते नजर आएँगे।
फ़िल्म में उनके रोल के हिसाब से खुद को फिट करने के लिए वो सर के ट्रेनिंग और पैरामिलिट्री ट्रेनिंग भी लेंगे। एक रिपोर्ट की मानें तो इस ट्रेनिंग में अलग अलग किस्म के योग एक्सरसाइज शामिल हैं।
                                  इसके साथ ही दौड़ना, ज्यादा वजन के साथ प्रैक्टिस करना, तैराकी और सर्किट ट्रेनिंग समेत कई और चीजें भी शामिल है। बताया जा रहा है की ये फ़िल्म जितनी मुश्किल होने वाली है उससे कई गुना ज्यादा टफ सलमान के लिए यह ट्रेनिंग पीरियड होगा।
खबरें हैं कि विष्णुवर्धन की फ़िल्म के लिए सलमान की पैरा मिलिट्री ट्रेनिंग शुरू होने वाली है और इस ट्रेनिंग के लिए सलमान जिम में नहीं बल्कि ग्राउंड में पसीना बहाने वाले हैं। दरअसल SALMAN KHAN अपनी हर फ़िल्म में अलग लुक्स के साथ नजर आते हैं जिसके लिए वो खूब मेहनत भी करते हैं।
       पिछले दिनों मीडिया में खबर आई थी कि SALMAN KHAN फ़िल्म टेबुल के लिए अपना वजन कम करेंगे। इतना ही नहीं इस फ़िल्म में अपने लुक्स में बदलाव के लिए सलमान तैराकी के साथ अलग किस्म के योग प्रैक्टिस भी करेंगे।
इस दौरान सलमान अपनी कड़ी मशक्कत से एक असली फौजी की लाइफ जीते नजर आएँगे, क्योंकि इस ट्रेनिंग के साथ ही भोजन का पैरा मिलिट्री ऑफिसर बनने का सफर भी शुरू हो जाएगा।SALMAN KHAN की फ़िल्म द बॉल को विष्णुवर्धन डायरेक्ट करेंगे। इससे पहले विष्णुवर्धन ने सुपर डुपर हिट फ़िल्म शेषा को डायरेक्ट किया था। वहीं इस फ़िल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन कर रखी है और इसमें SALMAN KHAN अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिलहाल फ़िल्म की हिरोइन कौन होने वाली है इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

One thought on “Salman Khan will take paramilitary training for ‘The Bull’, Details Out Of Shooting

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !