Know who is Janhvi Kapoor’s boyfriend, You will Got Surprise after hearing NET WORTH !

                                              Unbelievable Net Worth of Janhvi Kapoor’s Boyfriend – A Hidden Fortune!

करोड़ों के नेटवर्क के मालिक हैं Janhvi Kapoor के ड्रीम बौ पॉलिटिशियन के घर आने से रखते है ना था और Janhvi Kapoor के दिल पर करते हैं हुकूमत तो आखिर कौन है श्रीदेवी के होने वाले दामाद और कितने की नेट वर्थ के हैं मालिक? आइए जानते हैं। दरअसल श्रीदेवी बोनी कपूर की बेटी Janhvi Kapoor को बीते रोज़ Shikhar Pahariya को लेकर चर्चा में आ गई है। दरअसल जाह्नवी हाल ही में koffee with karan season 8 में नजर आई थीं और इस दौरान उन्होंने अपने नए प्यार Shikhar Pahariya   का नाम गलती से ले लिया था

ऐसे में हर कोई अब जानना चाहता है कि आखिर कौन हैं जिन पर जाह्नवी अपना दिल हार बैठी है? आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से दोनों के अफेयर की खबरें सामने आ रही है और अब ऐक्टर्स का उनका नाम लेना ये साबित करता है की दाल में कुछ तो काला है। देखिये Janhvi Kapoor’s Boyfriend Shikhar Pahariya आए दिन चर्चा में रहते हैं क्योंकि वो जानवी के साथ अक्सर स्पॉट होते रहते हैं। ऐसे में लोग इस बात को जानने के लिए बेकरार हैं। आया तो रहेंगी जानवी का दिल जिसपर आया है वो हीरा आखिर कौन हैं? जी हाँ शेखर यानी Janhvi Kapoor’s Boyfriend की बात करें तो बता दे की वो सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं। सुशील कुमार शिंदे की तीन बेटियां हैं और शिखर स्मृति शिंदे के बेटे हैं। शिखर और जानवी दोनों ही स्कूल से अच्छे फ्रेंड रहे हैं और दोनों ने हाईस्कूल तक साथ पढ़ाई की है। आपको बता देंगे शिखर और जानवी सालों से साथ में थे, लेकिन अचानक से ये दोनों दूर हो गए थे। हालांकि बाद में ये फिर से साथ आ गए।

Shikhar Pahariya के बारे में बात करें तो वह एक प्रोफेशनल पोलो प्लेयर हैं और करीब 26 साल के हैं और सिर्फ एक पोलो प्लेअर ही नहीं बल्कि एक एंटरप्रेनर भी है। और इसके साथ ही उन्होंने साल 2018 में एंटरटेनमेंट और गेमिंग का बिज़नेस शुरू किया था और उसके पहले लंदन बेस्ट फॉर्म में इन्वेस्टमेंट ऐनालिस्ट की नौकरी करते थे। शिखर की नेट वर्थ की भी बात करें तो वो 10 मिलियन के मालिक हैं यानी की ₹83,00,00,000 के मालिक हैं और कहीं महंगी गाड़ियों के भी ओनर है। Janhvi Kapoor’s Boyfriend के पास लैम्बोर्गिनी वनथा डोर भी है।

बता दें, जाह्नवी इससे पहले भी शिखर को डेट कर चुकी है। इसकी जानकारी खुद जाह्नवी ने koffee with karan season 8 के एक एपिसोड में

 

One thought on “Know who is Janhvi Kapoor’s boyfriend, You will Got Surprise after hearing NET WORTH !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !