These actresses have taken the help of Surrogacy !

बॉलीवुड में कई ऐक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने माँ बनने के लिए साइनस का सहारा लिया है। यानी की कुछ हीरोइन्स ने बच्चे के लिए Surrogacy का सहारा लिया और इस टेक्नीक की वजह से सालों बाद उनके घर में गूंजी थी बच्चों की किलकारी देखिए कहते है ना दुनिया के लाखों सुख एक तरफ और पैरंट्स बनने का सुख। दूसरी तरफ कहते हैं कि संसार में माता पिता बनने का सुख सबसे बड़ा होता है, लेकिन कभी कभी कुछ बायोलॉजिकल सिचुएशन की वजह से ये सुख बहुतों को नसीब नहीं होता। मगर अब मेडिकल साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि अब कोई भी कपल इस सुख से दूर नहीं रह सकता है। ऐसे में आज की इस पैकेज में हम आपको बताने वाले हैं उन्हीं ऐक्ट्रेसेस के बारे में जो सेरोगेसी के जरिए माँ बनी हैं

 

सनी लियोनी:  सनी लियोनी के तीन बच्चे हैं जिनमें एक को उन्होंने 2017 में गोद लिया था जिसका नाम निशा है और दो का जन्म 2018 में Surrogacy के जरिए हुआ था। सनी अक्सर अपने बच्चों के साथ मीडिया में स्पॉट होती है।

 

शिल्पा शेट्टी: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राजकुंद्रा भी इस लिस्ट में शामिल है। बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि शिल्पा शेट्टी भी Surrogacy से माँ बन चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सर्वे सी का चुनाव करने से पहले वो मिसकैरेज से गुजर चुकी थी। और वो ऑटोइम्यून बिमारी से भी पीड़ित थीं। ऐक्टर्स की बेटी सरोगेसी की मदद से हुई है।

 

प्रियंका चोपडा: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपडा अब ग्लोबल आइकॉन बन गई है। प्रियंका हिंदी सिनेमा के साथ साथ अब हॉलीवुड में भी अपने एक्टिंग का दमखम रखती है। बता देंगे प्रियंका चोपडा और पति निक जोनास Surrogacy की हेल्प से पैरेन्ट्स बने ऐक्टर्स ने 21 जनवरी 2022 को सोशल मीडिया पर इस बात की ऑफिशल अनाउंसमेंट की थी

 

गौरी खान: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी इस लिस्ट में शामिल है। बहुत कम लोग जानते होंगे कि शाहरुख और गौरी का तीसरा बेटा यानी अब्राहम Surrogacy की हेल्प से हुआ है। हालांकि शाहरुख के पहले दोनों बच्चों की बायोलॉजिकल मदद गौरी खान ही हैं।

 

 

by_princeuas.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !