Bigg Boss 17 | Isha Ne Kiya Poke, Abhishek Aur Isha Me Big Fight

BIG BOSS 17

Bigg Boss 17 मैं एक बार फिर जानबूझकर अभिषेक से लड़ाई की ईशा मालवीय ने।Bigg Boss 17

 

Bigg Boss 17 मैं अंकिता अभिषेक से कुछ पूछ रही थी की वो खाया हुआ है पल तुमने पीछे रखा क्या? जिसपर अभिषेक ने कहा की हाँ, वो मैंने ऐसे रख दिया था ताकि गंदगी न दिखे तो यहाँ पर अंकिता और अभिषेक इस कन्वर्सेशन मैं जानबूझकर ईशा बीच में आई और बोली हाँ हाँ छुपा दिया ताकि गंदगी न दिखे। वाह वाहBigg Boss 17

इस पर अभिषेक ने बहुत शांत तरीके से कहा कि ईशा आप मुझसे मजाक मत कीजिये, मुझे आपसे कोई बात नहीं करनी है तो यहाँ पर उसके बाद ईशा जो है वो ऑलआउट हो गई और उसके बाद अभिषेक भी लाउड होते नजर आए। यहाँ पे अरुण ने अभिषेक की साइड ली और अरुण ने ये भी कहा की वो चुपचाप लेटा हुआ था। ईशा यहाँ पे आ पाई और आपने चीजें शुरू की जिसके बाद ईशा एक बार फिर से गालियां देती नजर आईं। अभिषेक को और यहाँ पे समर्थ भी लड़ाई में बीच में कूद गए।Bigg Boss 17 मैं जानबूझकर ईशा मालवीय आवार बार जो है, अभिषेक से लड़ना चाहती है

2 thoughts on “Bigg Boss 17 | Isha Ne Kiya Poke, Abhishek Aur Isha Me Big Fight

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !