Bigg Boss 17 | Ormax TOP 5 List, Shocking

BIG BOSS 17

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17 | Ormax TOP 5  की किस ने बाजी मारी है।

Bigg Boss 17 पे  पिछले हफ्ते तो भाई अंकिता लोखंडे के पति ही उन पर भारी पड़ गए थे और सीधा नंबर 2 से अंकिता नंबर 4 पर आ गई थी। लेकिन इस हफ्ते एक बार फिर से यहाँ आंकड़ों में बदलाव आया है।

यहाँ पे इनके जगहों में बदलाव आया है। top 5 में इस वक्त नंबर 5 पर विक्की जैन बने हुए हैं ऐंड देखा जाए तो भाई उस पिछले हफ्ते सीधा दूसरे नंबर पे और इस हफ्ते दूसरे से सीधा पांचवे नंबर पे, उसके बाद नंबर 4 पर मनारा चोपडा है।  नंबर 3 पर कौन आ गए हैं? भाई नंबर 3 पर आ चूके हैं अभिषेक जोकि पिछले हफ्ते नंबर पांच पर थे और उनकी एंट्री लिस्ट में हुई थी और मैक्स की और अब देखिये के उसके दूसरे ही हफ्ते ये जो है नंबर तीन की पोजिशन पर है। उसके बाद नंबर 2 पर एक बार फिर से अंकिता लोखंडे आ गई है और नंबर 1 पर आ चूके हैं मुनव्वर फारूकी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !