Akshay Kumar & Tiger Shroff Starrer Bade Miyan Chote Miyan got this type of Certificate Details Out

Akshay Kumar की आने वाली फ़िल्म Bade Miyan Chhote Miyan के रिलीज से पहले ही Akshay Kumar को एक बहुत बड़ा तोहफा मिल गया है।

Bade Miyan Chhote Miyan

Bade Miyan Chhote Miyan फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने सेंसर करते हुए अब सर्टिफिकेट दे दिया है और इसको शानदार ग्रेड से पास कर दिया है और इस सर्टिफिकेट को मिलने के बाद से Akshay Kumar की किस्मत भी चमकने वाली है। उनकी चांदी ही चांदी होने वाली है।

दरअसल, Bade Miyan Chhote Miyan को मेकर्स ने एक सूटेबल सर्टिफिकेट के लिए सेंसर बोर्ड वालो के पास भेजा था ताकि इस फ़िल्म को बोर्ड के मेंबर्स आराम से देख लें और देखकर इसके कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करने वाले सीन को देखकर पर रखकर इससे बढ़िया नंबरों से पास कर दें। और अब हुआ भी ऐसा ही है। बोर्ड ने Bade Miyan Chhote Miyan फ़िल्म को UA सर्टिफिकेट के साथ हरी झंडी दिखा दी है।

देखिये कुछ दिनों पहले इस फ़िल्म की रिलीज डेट अनाउंस की गई थी। Ali Abbas Zafar के डायरेक्शन में बनने वाली हैं। फ़िल्म आज से तीन महीने बाद ईद के मौके पर यानी 10 अप्रैल को रिलीज होगी और अब इससे तीन महीने पहले ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ फ़िल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC से मिलने वाले सर्टिफिकेट की जानकारी भी सामने आ गई है। फ़िल्म को UA सर्टिफिकेट से नवाजा गया है। यानी इस मूवी को हर उम्र का व्यक्ति देख सकता है।

Bade Miyan Chhote Miyan

इसके अलावा बताये भी जा रहा है कि Akshay Kumar की ये फ़िल्म पर सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के इसे पास की है Bade Miyan Chhote Miyan को यानी की फ़िल्म में ऐसा कोई भी सीन नहीं है जिससे की किसी के सेंटिमेंट हर्ट हो सकते हैं। फ़िल्म की कन्टेन्ट जाबड़ ऐक्शन से लबालब हैं और कॉमेडी का भी डोस दिया गया है। इसी लिए सेंसर बोर्ड वालो ने इस पर कोई कैंची ना चलाते हुए फ़िल्म को फुल मार्क्स दे दिया है। हालांकि फ़िल्म की रन टाइम इन कितनी है अभी इस बारे में खुलासा नहीं हुआ है।

One thought on “Akshay Kumar & Tiger Shroff Starrer Bade Miyan Chote Miyan got this type of Certificate Details Out

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !