Bigg Boss 17 | Abhishek Ne Pehli Baar Isha Ko Lekar Liya Bada Step,

Bigg Boss 17  में पहली बार  अभिषेक ने एक बड़ा कदम लिया है। ईशा की तरफ।  नॉमिनेशन टास्क में जब इन लोगों के हाथ में पावर आई, एक दूसरे को नॉमिनेट करने की तो सबने बहुत बखूबी उसका इस्तेमाल किया और जिन जिन सदस्यों को ये घर से बेघर करना चाहते थे उनको इन्होंने नॉमिनेट भी किया। यहाँ पे सिर्फ अंकिता और ईशा मालवीय इस वक्त जो है सेफ है, नॉमिनेशन से बाकी सारे के सारे लोग नॉमिनेटेड हैं।

यानी की कमजोर कड़ियों के बाहर जाने का वक्त आ गया है। वो कहते है ना की बहुत लंबा सफर शायद उन लोगों ने तय कर लिया लेकिन अब जो है बहार जाने का वक्त है तो यहाँ पे इस नॉमिनेशन में एक बड़ी ही अलग चीज़ हुई और वो अलग चीज़ ये थी कि अभिषेक ने ईशा मालवीय को नॉमिनेट किया। पहली बार ईशा मालवीय को अविषेक ने नॉमिनेट किया और पहली बार ये चीज़ घर के अंदर हुई है। हालांकि ईशा का ये प्रोसेसेस काफी वक्त से चल रहा था, लेकिन अभिषेक अपने कदम अभी भी पीछे ले रहे थे। अब लगता है की शायद वही थोड़ा सा स्कोप है की ये जो कुछ भी था, इस सब चीज़ से अभिषेक शायद आगे बढ़ें।

One thought on “Bigg Boss 17 | Abhishek Ne Pehli Baar Isha Ko Lekar Liya Bada Step,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !