Prince UAS

Devara Part 1: First Glimpse | Junior NTR | Saif Ali Khan | Janahvi Kapoor |

आखिरकार आ गया भोपाल, जिसका सबको था इंतज़ार Devara की खतरनाक दुनिया से रिलीज हुई फ़िल्म की पहली झलक Junior NTR की दबंगई ने जीता फैन्स का दे Junior NTR के फैन्स के लिए आज का दिन इतिहास के पन्नों में सदियों के लिए दर्ज हो चुका है, क्योंकि अब से कुछ देर पहले देवराजDevara से Junior NTR की खौफनाक दुनिया की पहली झलक रिलीज कर दी गई है।

 

फ़िल्म के इस सीज़न में Junior NTR पॉवरफुल और ऐक्शन से भरपूर अवतार में नजर आ रहे हैं। टीजर में दिखाया गया है कि ढेर सारा खून है और खून से बहता पानी है।Junior NTR और एक एक करके दुश्मनों का खात्मा कर रहे हैं। फ़िल्म का टीजर रिलीज किए जाने के साथ ही Junior NTR ने कैप्शन में लिखा,Devara प्रोजेक्ट पर काम करने का एक्सपिरियंस शानदार रहा। अपने तुमसे मिलने वाले प्यार और सपोर्ट से मैं बेहद खुश हूँ। उम्मीद करता हूँ आप सबने इस झलक को उतना ही पसंद की। आपको जितना की मुझे मसाया

 

 

फिलहाल बता दें कि इस टीजर में सिर्फ Junior NTR की नजर आ रहे है। ना ही सेफ दिखाई दे रहे हैं और ना ही जान्हवी  नजर आ रही है। माना जा रहा है कि आने वाले टीज़र वीडियो में Saif Ali Khan | Janahvi Kapoor से पर्दा हट सकता है। कोरातला शिवा के डायरेक्शन में बनी Devara Part 1  Junior NTR के बिग बजट प्रोजेक्ट में से एक है। इस फ़िल्म का फैन्स को अनाउंसमेंट के दिनों से ही इंतजार था।

Exit mobile version