क्या रिलीज से पहले ही मुसीबत में फंस गई है Hrithik Roshan की Fighter?
क्या Deepika Padukone और Siddharth Anand के भी चल रही है भयंकर लड़ाई? क्या Hrithik Roshan और Fighter बन गई हैं Deepika Padukone और Siddharth Anand के कॉनफ्लिक्ट की वजह?
कुछ तो है। पहले मीडिया में ऐसी रिपोर्ट से गरमाई थी कि Deepika Padukone Siddharth Anand से खफा चल रही है, क्योंकि Siddharth से Fighter में ऋतिक रोशन को फोकस कर रहे हैं और सारी इम्पोर्टेन्स और प्राइऑरटीHrithik Roshan पर लुटा रहे हैं। हालांकि तब इस पर कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया तो दो 3 दिन बाद इन खबरों को दफना दिया गया। मगर आज जब Fighter का ट्रेलर रिलीज हुआ और Deepika Padukone इस दौरान मौजूद नहीं हुई तो Deepika Padukone को लेकर बातें शुरू हो गई।Deepika Padukone ने Siddharth Anand को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया और वो इंटरव्यू वगैरह से बिल्कुल कोर्ट ऑफ हो चुकी है।
इसको देखते हुए लगता है कि Fighter इस इन ट्रबल यानी सचमुच Fighter मुसीबत में आ गई है। रेडिट पर एक यूज़र ने इस बात को सबसे पहले नोटिस किया है। हालांकि आपको बता दें कि Deepika Padukone ने Siddharth Anand को फॉलो नहीं कर रखा। बट Siddharth Anand अभी भी Deepika को फॉलो कर रहे हैं लेकिन इतना ही नहीं आपको ये भी बता दें कि Deepika Padukone आज सुबह ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भी शामिल नहीं हुईं और ऐसी खबर है कि वो मीडिया इंटरव्यू उसमें भी शामिल नहीं होंगी। वहीं टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक अंदरूनी सोर्स ने बताया है कि Deepika Padukone अपनी आगामी फ़िल्म Fighter के लिए मीडिया इंटरव्यूस नहीं देंगी।
इसके पीछे क्या रीज़न सामने नहीं आया है? मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो Deepika Padukone की प्रेग्नेंसी की अफवाह फैला रहे हैं, क्योंकि अगर आपको याद हो तो Deepika Padukone ने हाल ही में माँ बनने से रिलेटेड एक स्टेटमेंट दिया था। अब Deepika Padukone का मीडिया से और अपनी टीम से बचने का रीज़न क्या है ये तो आने वाले टाइम में ही पता चलेगा,
मगर आपको बताते चलें कि Deepika Padukone ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए बताया है की वो Fighter ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इसलिए शामिल नहीं हो सकती क्योंकि वो बीमार है। ऐसे में Deepika Padukone और Siddharth Anand की फाइट वाली थ्योरी कितनी सच्ची हैं, इस पर फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता है।
One thought on “Fighter In trouble ? All is not well with Deepika Padukone & Siddharth Anand, is Hrithik the reason”