Prince UAS

Fighter: Siddharth Anand shares runtime of Hrithik Roshan, Deepika Padukone’s film.

“Siddharth Anand Reveals Exciting Runtime Details for Hrithik Roshan and Deepika Padukone’s Much-Anticipated Film!”

जनवरी में एक बार फिर से धमाका होने वाला है और ये धमाका किसी और का नहीं बल्कि पठान वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फ़िल्म से होगा। बस फर्क इतना है कि इस बार सिद्धार्थ शाहरुख के साथ नहीं बल्कि शहरों की बात उन्हें लाज डार बोला जाता है।   यानी की ऋतिक रोशन उनके साथ आ रहे हैं। फाइटर जो ऋतिक और सिद्धार्थ का जनवरी ब्लास्ट है रिलीफ के लिए दिन गिन रहा है। अब खबर आ रही है फ़िल्म के रनटाइम को लेकर। दरअसल बीते एक 2 दिन से फाइटर के रनटाइम को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये 3:10 की मूवी होने वाली है। यानी ऐनिमल और सलाद जैसी लंबे रनटाइम की फिल्मों वाली लिस्ट में फाइटर का नाम भी शामिल हो गया है। हालांकि इतना लम्बा रनटाइम सुनकर कुछ लोग शौक भी हो गए हैं। कई फैन्स को ऐसी भी टेंशन सताने लगी है कि इतनी ज्यादा ड्यूरेशन की वजह से ये फ़िल्म फ्लॉप ना हो जाए पर बीते 2 दिन से तरह तरह की बातें हो रही है। लेकिन इन सभी खबरों को क्लेरिफाई करते हुए सिद्धार्थ आनंद बीच में आ गए हैं और उन्होंने इन सब की सच्चाई भी बता दी है। डायरेक्टर ने अपने एक्स हैंडल पर दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की अपकमिंग फ़िल्म के ऐक्चुअल रन टाइम का खुलासा किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, फाइटर रनटाइम अफवाहें एक्चुअल रन टाइम 2:40 से कम है।

Exit mobile version