“Fighter Frenzy: Unveiling the Thrills – Delve into the Inside Scoop of the 5 Mind-Blowing Scenes from the Trailer!”

FIGHTER

FIGHTER

Fighter का ट्रेलर रिलीज करते ही Hrithik Roshan और Deepika Padukone ने लोगों के नस नस में देशभक्ति खोल दी है। ट्रेलर की शुरुआत में एयर क्राफ्ट उड़ता दिखता है और बैकग्राउंड में Hrithik Roshan की आवाज में डायलॉग सुनाई देता है।Hrithik Roshan ने जो डाइअलॉग बोला पूरे ट्रेलर में वैसा करके भी दिखाया है। एक एक दुश्मन को चुन चुनकर ठोका है।

FighterFighter ट्रेलर में रितिक का डैशिंग और Deepika Padukone का ग्लैमरस के साथ कड़क अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं रोबदार अंदाज में अनिल कपूर सबका दिल जीतते नजर आ रहे हैं। इन शोर्ट Hrithik Roshan और Deepika Padukone ने अपनी प्रेज़ेंस और किलर एक्टिंग से हर फ़िल्म के हर एक फ्रेम को सुपरहिट बना दिया है। लेकिन पिलर के पांच ऐसे सीन्स हैं जो लोगों की जान बन गए हैं, जिन्हें देखते ही लोगों में जोश, जज्बा, गुस्सा और फतेह किया और जलने लगती है। चलिए एक एक करके देते है उन पांचों सीन्स की अपडेट।FIGHTER

1-Fighter में ऋतिक रोशन की एंट्री:-

Fighter के ट्रेलर की शुरुआत धमाकेदार ऐक्शन और Hrithik Roshan के एक दमदार डायलॉग के साथ होती है। इस दौरान पेटी यानी Hrithik Roshan का एंट्री सीन हाइलाइट किया जाता है, जिसे देखते हैं कि हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। Hrithik Roshan हवा में ऐक्शन और Fighter जेट से दुश्मनों का खात्मा करते है। ना सर, आते है

2-स्क्वाड लीडर्स की बॉन्डिंग:-

Fighter ट्रेलर में Hrithik Roshan, Anil Kapoor, Deepika Padukone और बाकी सितारों के बीच काफी अमेज़िंग बॉन्डिंग दिखाई गई है, जो एक ही पल में आपका ध्यान अपनी ओर खींच ले की आपस में प्रैक्टिस करने से लेकर ट्रिप्स और जमकर बर्फ़ में खेलना एकदम पर्फेक्ट बॉन्डिंग दिखाता है।

3- पुलवामा अटैक:-

VILLEN  की एंट्री होते ही पुलवामा अटैक दिखाया जाता है, जिसने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया था। इस हादसे में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। जीस तरह से डीज़ल में ये दिखाया गया है, उसने लोगों की अभी से ही रोंगटे खड़े करवा दिए हैं।

4- POK वाला सीन:-

Hrithik Roshan अपनी पूरी टीम के साथ पाकिस्तान में घुसते हैं और हवा से आग के गोले पाकिस्तान पर बरसाते हैं। इस दौरान वो पीओके कॉस्ट्ली मतलब समझते हैं कि कैसे पाकिस्तान में कश्मीर को ऑक्यूपाइड कर रखा है, लेकिन अगर इंडिया अपने पर आ गया तो वो पाकिस्तान को भी ऑक्यूपाइड कर देगा।

5- Hrithik Roshan और VILLEN वाला फाइट सीन:-

ट्रेलर के इनका सबसे हाइलाइट पॉइंट है इसकी फाइव जो Hrithik । रोशन और फ़िल्म के विलन के बीच दिखाई गई है इसने फैन्स को अंदर। तक हिलाकर रख दिया है और मूवी के लिए पागलपन 10 गुना बढ़ा दिया है।FIGHTER

 

One thought on ““Fighter Frenzy: Unveiling the Thrills – Delve into the Inside Scoop of the 5 Mind-Blowing Scenes from the Trailer!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !