Hrithik Roshan‘s first salary was Rs 100,The actor made a world record with this blockbuster film !
24 से 25 साल पहले हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले Hrithik Roshan आज किसी पहचान के मोहताज बिल्कुल नहीं है। ऋतिक ने अपनी काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। पर्दे पर तो आप प्रति के हर टैलेंट से रूबरू होंगे, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब ऋतिक रोशन ठीक से बोल भी नहीं पाते थे और उनकी पहली कमाई ₹100 थी। मगर ऋतिक एक से बढ़कर एकदम धांसू डायलॉग डिलिवरी करते हैं, किल्लर ऐक्शन करते हैं और करोड़ों की फीस भी चार्ज कर लेते हैं। ऐसे में आज हम आपको फाइटर ऐक्टर रितिक रोशन से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट बताने वाले हैं।
पहला फैक्ट– हर कोई ऋतिक को ऋतिक रोशन के नाम से जानता है लेकिन क्या आप जानते हैं की ये ऋतिक असली सरनेम नहीं है? जी हाँ, आपको शायद ही पता है कि ऋतिक का असली सरनेम पर ऑप्शन नहीं बल्कि नागरथ हैं। ऋतिक का पूरा नाम ऋतिक राकेश नागरथ है। रौशन सरनेम ऋतिक की दादी का था जिसे बाद में राकेश ने अपने नाम के आगे लगाया था। उसके बाद ऋतिक ने भी लगा लिया
दूसरा फैक्ट- ऋतिक ग्रैजुएट हैं। उन्होंने मुंबई के स्टॉक इस कॉलेज से शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद सिडनेहम कॉलेज से बीकॉम किया था। साथ ही डांस और म्यूसिक की ट्रेनिंग भी ली थी।
तीसरा फैक्ट– ऋतिक रोशन को प्यार से डुग्गू बुलाया जाता है। इस निकनेम के पीछे एक दिलचस्प कहानी छुपी हुई है। दरअसल कृत्य के पिता का निक नेम गुड्डू है और अभिनेता की दादी चाह रही थी कि उनके पोते का नाम भी बेटे से मिलता जुलता रहे। इसलिए उन्होंने बेटे राकेश के नाम से गुड्डू को उल्टा करके पोते ऋतिक का नाम डुग्गू कर दिया था।
चौथा फैक्ट- कहो ना प्यार है ऋतिक की पहली फ़िल्म नहीं थी ऋतिक ने मात्र 6 साल में जी हाँ, 6 साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। उनकी पहली फ़िल्म आशा थी, इसके लिए उन्हें ₹100 मिले थे।