Kalki 2898 AD Teaser gets certified; Prabhas-Deepika Padukone film promo to release on this date.

kalki

  Kalki 2898 AD Teaser gets certified:-

Salaar  की सक्सेस ने Prabhas का हौसला और बढ़ा दिया है। बाहुबली स्टोर अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर और कॉन्फिडेन्स नजर आ रहे हैं। इसी बीच Prabhas ने कमर कसनी शुरू कर दी है। अपनी नेक्सट मूवी Kalki 2898 ऐड के लिए जिसमें उनके साथ Deepika Padukone और बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan ना सर आने वाले हैं।

इस वक्त Prabhas की ये तो हम खूब लाइमलाइट में है क्योंकि अब से कुछ घंटे पहले इसके एक नए अपडेट ने के बीच में तबाही मचा दी है। दरअसल salaar की रिलीज के 20 दिन बाद Prabhas के फैन्स के लिए एक और रोमांचक खबर सामने आई है। Prabhas की फ़िल्म Kalki 2898 ऐड के टीचर का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए ये खबर बहुत तो बड़ी साबित हो सकती है। आपको बता दें कि Kalki 2898 का ट्रेलर आ रहा है और इसकी सेन्सर बोर्ड से मुँह दिखाई भी करवा दी गयी है।

यहाँ तक केस मूवी के ट्रेलर की रिलीज डेट से लेकर इसकी ड्यूरेशन कितनी होने वाली है? सारी बातों का खुलासा हो चुका है। चलिए फटाफट से आपको एक एक करके सारे अपडेट बताते हैं।

बिल्कुल ताजा रिपोर्ट  की मानें तो Kalki 2898 ए डी के टीचर को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफाइड कर दिया है। सीबीएफसी के जरिए सर्टिफाइड सर्टिफिकेट में टीचर की लंबाई 1 मिनट और 23 सेकंड बताई गई है।kalki

नाग अशविन के जरिए डायरेक्ट बड़े बजट की साइंस फिक्शन फ़िल्म को संक्रांति 224 के मौके पर रिलीज होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन भारी पोस्ट प्रोडक्शन काम की वजह से फ़िल्म की तारीख को आगे खिसका दिया गया। हालांकि निर्माताओं ने फैन्स की एक्साइटमेंट को बनाए रखने के लिए संक्रांति की छुट्टी के दौरान की Kalki 2898 ऐड का पहला टीज़र जारी करने की प्लानिंग बनाई है। फिलहाल ये टीचर कैसा होने वाला है अभी तक इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

लेकिन देखा जाये तो टीज़र में कुछ दमदार दिखाने की तैयारी हो रही है जो कि इसकी लेंथ से अंदाजा लगाया जा सकता है। बताते चलें कि Kalki 2898 में Prabhas के अलावा अमिताभ बच्चन, Kamal Hassan और Deepika Padukoneहैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !