विवादों के दलदल में धंसी ही जा रही है साउथ एक्ट्रेस Nayanthara के फ़िल्म
कॉन्ट्रोवर्सी करने वालों के हत्थे चढ़ गई है Annapurni और अब इस कंट्रोवर्सी का नतीजा ये हुआ है की Netflix से हटा दी गई है। Nayanthara की Annapurni, देखिए शाहरुख की हीरोइन Nayanthara फ़िल्म जवान में काम करने के बाद अब अपनी लीड रोल वाली फ़िल्में यानी की Annapurni नाम की फ़िल्म में नजर आई है।
लेकिन इस फ़िल्म को लेकर उठा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। फ़िल्म भरी कॉन्ट्रोवर्सी में गिर गई। इस पर हिंदुओं की रिलिजियस को हर्ट करने के आरोप लग रहे हैं और अब इसको ओटीटी प्लैटफॉर्म से भी हटा दिया गया है। जी हाँ, एक तरफ जहाँ ऐक्टर्स Nayanthara के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज हुई है तो वहीं दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स से ऐक्टर्स की फ़िल्म को डिलीट कर दी गई है।
Nayanthara की Annapurni 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी प्लैटफॉर्म Netflix पर रिलीज हुई थी। फ़िल्म की रिलीज के करीब एक महीना बाद देशभर में फ़िल्म को लेकर बवाल शुरू हो गया। कहा जा रहा है कि फ़िल्म में भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। जीस वजह से कई लोगों की धार्मिक भावनायें बहुत ज्यादा यानी की सेंटिमेंट हर्ट हो गए हैं।
इस फ़िल्म में भगवान श्रीराम को मांस खाने वाला बताया गया है। जीस वजह से ये मूवी लगातार कॉनट्रोवर्सी का शिकार होती जा रही है। नीलेश कृष्णा डायरेक्टेड Annapurni में Nayanthara ने Annapurni का किरदार निभाया है। Annapurni एक ऐसी लड़की है जो एक पुजारी की बेटी है। वो बचपन से शेफ बनना चाहती हैं।
जी हाँ, फ़िल्म में एक ऐसा सीन है जिसमें दिखाया गया है कि ट्रेनिंग के दौरान Annapurni चिकन नहीं काट पाती है और बेहोश हो जाती है। ऐसे में फरहान उन्हें समझाते हुए रामायण का एग्जाम्पल देता है। वो कहता है वाल्मीकि ने रामायण में कहा है कि जब जंगलों में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण को भूख लगी थी तो उन्होंने जानवरों को मारकर खाया था। रामायण में भी लिखा है कि उन लोगों ने नॉनवेज खाया है।
ऐसे में जैसे ही इस फ़िल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया, लोगों ने ये सीन देखे और भड़क गए। मामला अब एफआईआर तक जा पहुंचा। Nayanthara समय डायरेक्टर और प्रोड्यूसर और Netflix इंडिया की कन्टेन्ट हेड मोनिका शेरगिल के खिलाफ़ केस दर्ज किया गया है।