Rashmika Mandanna • Vijay Deverakonda • Geetha Govindam star’s engagement date, Details Out !
Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda के घर में शादी का बैंड बजने वाला है। रश्मिका पर कई सालों से लड़ टू विजय देवर कौन है? अब ऑफिशियली रश्मिका के हस्बैंड बनने वाले हैं। जी हाँ, इस वक्त साउथ से ये बड़ी खबर सामने आ रही है जिसने फैन्स की खुशी और एक्साइटमेंट दोनों सातवें आसमान पर पहुंचा दी है।
रश्मिका और विजय ने एक होने का फैसला कर लिया है और दोनों इसी के साथ फेरे लेने वाले हैं। बता दें कि Animal एक्ट्रेस Rashmika Mandanna और Arjun Reddy स्टार Vijay Deverakonda काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रही है। अक्सर ही दोनों को कई जगहों पर देखा गया है। भले ही दोनों एक साथ तस्वीरें ना दाले लेकिन दोनों अलग अलग तस्वीर भी पोस्ट करते हैं तो जगह की लोकेशन सेम ही होती है।
रश्मिका को भी कई बार विजय के घर जाते देखा गया है। जहाँ फैन्स अभी ये ही गैस कर रहे थे कि रश्मिका और विजय का रिश्ता कितनी आगे तक जा सकता है। इसी बीच इन दोनों ने सगाई का धमाका करके संस को ही 440 वोल्ट का झटका दे दिया है। दरअसल न्यू से टीन तेलुगू की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी खबरें हैं कि दोनों सगाई करने वाले हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि विजय देवरकोंडा और Rashmika Mandanna फरवरी के दूसरे हफ्ते यानी वैलेंटाइन के मौके पर सगाई करेंगे।
ऐसे में हो सकता है कि रश्मिका और विजय भी दुनिया के सामने अपने प्यार को कबूल करले। कहा जा रहा है की ये दोनों जल्द ही अपनी सगाई का ऐलान भी करने वाले हैं। हालांकि अभी तक इस पर दोनों ऐक्टर्स ने कुछ भी कहा नहीं है। वैसे तो दोनों अपने रिलेशनशिप के बारे में भी कभी बात नहीं करते हैं लेकिन अगर ये खबर सच होती है तो फैन्स के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी होगी। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आई है। फ़िल्म Geetha Govindam में विजय और रश्मिका लीड रोल में थे। लोगों को ये फ़िल्म बहुत ज्यादा पसंद आई थी। इसके बाद दोनों की जोड़ी फ़िल्म Dear Comret में देखने को मिली थी।