Shah Rukh Khan hides face in a hoodie again, Is this a hint of Shahrukh’s new film ?

Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan का लुका छुपी का गेम एक बार फिर से चालू हो गया। उन्होंने फिर से अपना चेहरा अपनी हुंडई सौर छाते से ढक ना ये स्टार्ट कर दिया है जिसकी कुछ क्लिप्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूछ रहे हैं कि शाहरुख ऐसा क्यों कर रहे हैं? उन्होंने 2023 में बैकू बैकू तीन ब्लॉकबस्टर दी है। उनका तगड़ा कमबैक हो चुका है। उसके बाद अब अपना चेहरा हाइट करना ये कौन सा टोटका है?

 

हालांकि अगर ध्यान से नोटिस करें तो आपको एक इस बात का भी मिलता है की कही शाहरुख ने अपने किसी नई फ़िल्म की शूटिंग को शुरू नहीं कर दी है क्योंकि अगर थोड़ा फ्लैशबैक में जाएं तो पता चलता है की कैसे Shah Rukh Khan ने अपनी तीनों फिल्मों की शूटिंग के दौरान खुद को ऐसे ही कवर कर के रखा हुआ था ताकि किसी का भी लुक पहले रिवील्ड ना हो और ना ही किसी को उनके किरदार का कोई अंदेशा भी लगे।

बात कर रहे हैं शाहरुख की इस विडिओ की तो हुआ यूं की किसी इवेंट से शाहरुख जब अपनी गाड़ी की ओर जा रहे थे तो पैपराजी उनकी तस्वीरें लेने लगे। इस दौरान Shah Rukh Khan का पूरा चेहरा उनकी हुंडई से ढका हुआ था। इसी बीच Shah Rukh Khan ने अपनी तस्वीरें ले रहे एक कैमरामैन के कैमरा को. धकेल भी दिया। जिसके बाद अब ये विडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। हालांकि इस बार की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर क्यों Shah Rukh Khanने अपना चेहरा छिपा रखा था।srk

मगर इसके बाद कयासबाजी तेज हो गई है कि Shah Rukh Khan ने अपनी आने वाली फ़िल्म की तैयारियां शुरू कर दी है क्योंकि ये आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि Shah Rukh Khan जनवरी के एंड तक अपनी तीन फ़िल्में अनाउंस कर सकते हैं जिसके बाद वो इनकी शूटिंग भी स्टार्ट करेंगे। अभी कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए ये माना जा रहा है कि Shah Rukh Khan अपनी नेक्स्ट मूवी के काम पर लग गए हैं और वो हाल फिलहाल उसके लिए एक नया लुक क्रिएट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !