इस Valentine’s Day के मौके पर ऑन स्क्रीन रोमैंस करेंगे Shahid Kapoo -Krit Sanon !शाहिद कपूर और कृति सैनन पहली बार साथ नज़र आ रहे हैं। ऐसे में आज उनकी फ़िल्म के टाइटल का खुलासा हो गया है साथ ही फ़िल्म की शुभ रिलीज डेट भी पक्की हो गई है। फ़िल्म का नाम Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya है। ऐसे में फ़िल्म का नाम पढ़कर कहीं उलझ ना जाए फैन्स तो इस रोमैन्टिक से लबालब फ़िल्म की रिलीज डेट आखिर क्या है और फ़िल्म में क्या कुछ स्पेशल होने वाला है? आइए जानते हैं
दरअसल, Shahid Kapoo -Krit Sanon आने वाले टाइम में एक रोमैन्टिक मूवी में नजर आने वाले हैं। इस फ़िल्म के टाइटल को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। इस बीच में कर दिनेश विजान की इस फ़िल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट हो गई है जो Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya है। इसके साथ ही फ़िल्म की रिलीज डेट भी शेर कर दी गई है। बीते साल 9 अप्रैल 2023 को शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी और कृति सैनन की इस रोमैन्टिक फ़िल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें शाहिद और कृति बाइक पर बैठे हुए नजर आए थे। लेकिन इसमें फ़िल्म के नाम का ऐलान तब नहीं किया गया था। लेकिन अब टाइटल के संग शाहिद और कृति का एक और लेटेस्ट पोस्टर सामने आया है। साथ ही फ़िल्म के बैक्ग्राउंड म्यूसिक का मोशन वीडियो भी इसमें शामिल हैं। फ़िल्म के म्यूजिक से जो कुछ सेकंड की झलक मिली है वो कमाल की है। फ़िल्म का गाना और इसका म्यूसिक बहुत ही शानदार है। इम्प्रेसिव है। हालांकि ये पहला मौका है जब तेरी बातों में ऐसा उलझा। जिया के जरिये शाहिद कपूर और कृति सैनन पहली बार किसी फ़िल्म में एकसाथ नजर आएँगे। ऐसे में अब शाहिद कपूर ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फ़िल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट करते हुए बताया है कि फ़िल्म का नाम तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया है।
इस फ़िल्म का डायरेक्शन अमित जोशी और आराधना शाह कर रहे हैं। हालांकि फ़िल्म का ये टाइटल थोड़ा बड़ा और अट्रैक्टिव लग रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं कृति सेनन और शाहिद कपूर की इस फ़िल्म के टाइटल के अलावा रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है।Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya की रिलीज डेट की बात करें तो बता दें कि ये फ़िल्म वैलेंटाइन डे वीक में यानी की 9 फरवरी को रिलीज हो रही है। यानी कि मेकर्स ने अपने इस रोमैन्टिक फ़िल्म को वेलेनटाइन डे वीक में रिलीज करने की तगड़ी स्ट्रैटेजी अपनाई है और तमाम लवर्स को टारगेट करने की तैयारी की है, ताकि फ़िल्म जब रिलीज हो तो फ़िल्म को दर्शकों का अथाह प्यार मिले।