Prince UAS

User Bhool Bhulaiyaa 3 To Kickstart From March 2024, Bhushan & Anees Meet Kartik Aaryan For Discussions

Bhool Bhulaiya 3

Bhool Bhulaiya 3

Bhool Bhulaiya देखने की प्यास छुपाए नहीं छुपते हैं। यह बात Bhool Bhulaiyaa  के मेकर्स बखूबी जानते हैं। उन्हें अच्छे से पता है की उनकी जनता को कब किया देखना है और कब क्या चाहिए? तभी तो Bhool Bhulaiyaa  के लंबे इंतजार के बाद वो Bhool Bhulaiyaa 2 को लेकर आए लेकिन जैसे ही उन्होंने देखा कि लोहा गर्म है और यही सही मौका है तो उन्होंने झट से Bhool Bhulaiya 3 का भी ऐलान कर दिया।

artik Aryan’s Bhool Bhulaiyaa 3

अब इस फ़िल्म के हाइप को पहली वाली फ़िल्म से कैसे बढ़ाया जाए? कैसे इसको अलग स्टैंड करवाया जाए, यह भी निर्माता बखूबी जानते हैं। और इसी फेहरिस्त में खबर आई कि फ़िल्म में Tabu नहीं Vidya Balan बालन लौट रही है। पहली पर दहला मारते हुए अब मेकर्स ने फ़िल्म के शूटिंग शेड्यूल का भी खुलासा कर दिया है।

कहा जा रहा है की Bhool Bhulaiya 3 की पूरी कॉस्ट मार्च 2024 से इस फ़िल्म की शूटिंग को Kickstart करने वाली है जिसके लिए हाल ही में Kartik Aaryan ने मेकर्स के साथ एक मीटिंग भी की है।

जी हाँ, Bhushan & Anees ने Kartik Aaryan के साथ फर्दर डिस्कशन के लिए एक मीटिंग सेटअप की ताकि वो शूटिंग शुरू होने से पहले फ़िल्म के इम्पोर्टेन्ट फैक्टर्स पर बात कर सके। फिलहाल के लिए Vidya Balan ने इस मूवी के लिए हाँ नहीं कहा है। वो अपने comeback को लेकर इन्ट्रेस्ट तो है लेकिन अभी तक ये सबकुछ सिर्फ जुबानी तौर पर हो रहा है। जैसे ही यह पेपर्स पर आ जाएगा वैसे ही इसको ऑफिशियली कर दिया जाएगा। लेकिन सोर्स की मानें तो इसे लगभग कन्फर्म ही माना जा रहा है कि Vidya Balan इस फ़िल्म में नजर आने वाली है।

Exit mobile version