Fighter: Movie Review | Hrithik Roshan | Deepika Padukone | Siddharth Anand | Anil Kapoor |
Hrithik Roshan and Deepika Padukone’s Fighter एरिअल ऐक्शन एंटरटेनर फ़िल्म का इंतज़ार खत्म हो चुका है। शाम 25 जनवरी की सुबह की फ़िल्म सभी सिनेमाघरों में लगा दी गई है। इमोशनल और देशभक्ति के जज्बे से भरी Fighter को लेकर इस वक्त चारों तरफ से पॉज़िटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। हर जगह इस मूवी, इसके प्लॉट और स्टारकास्ट की तारीफ हो रही है, लेकिन एक्चुअल में फ़िल्म है कैसी और इससे आपको क्या और कितना एक्सपेक्ट करना चाहिए, इसके बारे में फटाफट से एक्सप्लेन करते हैं।
कैसी है Hrithik Roshan and Deepika Padukone’s Fighter की कहानी?:_
Hrithik Roshan and Deepika Padukone’s Fighter की कहानी एयरफोर्स ऑफिसर की लाइफ पर बेस्ट है। भारतीय वायुसेना के सीओ रॉकी यानी की अनिल कपूर और उनकी टीम जिसमें पेटी यानी Hrithik Roshan मिनी यानी Deepika Padukone, बैश यानी अक्षय ओबेरॉय ताज यानी करण सिंह ग्रोवर शामिल हैं। ये सभी श्रीनगर एयरबेस पर रेड अलर्ट पर खड़े हैं। उनके पास खुफिया जानकारी है कि आतंकी समूह जैश हमले की प्लानिंग बना रहा है और वो जवाबी हमला करने के लिए तैयार है।
फ़िल्म साल 2019 के पुलवामा हमले के बैकग्राउंड पर बेस्ट है। जहाँ सीआरपीएफ जवानों को एक कश्मीर स्थित आत्मघाती हमलावर ने मार डाला था, जिसमें कई जवान मारे गए थे और कई घायल हो गए थे। जवाबी कार्यवाही के रूप में आईएएफ ने पाकिस्तान के बालाकोट पर हवाई हमला किया और कई आतंकवादी शिविर को नष्ट कर दिया। इसके आतंकी मास्टरमाइंड अख्तर यानी ऋषभ साहनी को अपने धोखे का जवाब बदला मंत्र के साथ रोकने के अपने मिशन को अंजाम देती है।
कैसी है स्टार्स की एक्टिंग?:_
Hrithik Roshan and Deepika Padukone’s Fighte का रन टाइम 2:46 का है। लगभग 3 घंटे की इस फ़िल्म में आप कहीं भी बोरियत महसूस नहीं करेंगे। फ़िल्म में ऋतिक रोशन से लेकर अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर, अऋतिक रोशनक्षय ओबरॉय तक ने अपने किरदार पे चोंच झोंक दी है। Hrithik Roshan शो स्टॉपर है। वो जस्ट भी सीक्वंस में दिखाई देते है दिल जीत लेते हैं। Deepika Padukone ने भी अपने रोल को शानदार तरीके से प्ले किया है। Hrithik Roshan and Deepika Padukone की जोड़ी ने फ़िल्म में चार चाँद लगा दिए हैं।
कैसा है डायरेक्शन:_
Siddharth Anand के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म फाइटर कमाल धमाल बेमिसाल है। फ़िल्म के हर एक पार्ट और यूको बेहद शानदार तरीके से फ़िल्माया गया है। फ़िल्म आपको हर एक सीन पर तालियां बजाने पर मजबूर कर दे की वहीं ऐक्शन सी आपको कहीं भी निराश नहीं करते हैं।
Fighter फ़िल्म देखें या नहीं;- Yes
हमारी तरफ से Hrithik Roshan and Deepika Padukone’s Fighte का फ़िल्म को 4.5* स्टार ऑर 5