सालों बाद Shah Rukh Khan साथ दुबारा फ़िल्म करेंगे Mani Ratnam क्या Dil Se के बाद एक बार फिर डायरेक्टर ऐक्टर की जोड़ी देंगे? सूपर हिट फल एक बार फिर Shah Rukh Khan करेंगे छैया छैया ये सारे सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि Shah Rukh Khan ने एक अवॉर्ड शो में Mani Ratnam के साथ फ़िल्म करने की अपनी विश ज़ाहिर की है लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट आया है। वो ट्विस्ट ये है की डायरेक्टर ने इस आर के के सामने बड़ी शर्त खड़ी कर दी है। तो क्या है Mani Ratnam की शर्त और क्या वाकई में ये आफ्टर डायरेक्टर की जोड़ी फिर से फ़िल्म करने वाले हैं?
Shah Rukh Khan और Mani Ratnam
ने साल 1998 में आई फ़िल्म Dil Se में साथ काम किया था। इस ए इंडियन सिनेमा की कुछ कल्ट फिल्मों में गिना जाता है। फ़िल्म की कहानी से लेकर इसके गाने तक सब कुछ पॉपुलर हुए थे, लेकिन उसके बाद से Mani Ratnam और Shah Rukh Khan ने दोबारा काम नहीं किया। लेकिन लोग फिर से Shah Rukh Khan और Mani Ratnam को साथ काम करते देखना चाहते हैं। तो रिसेंटली Shah Rukh Khan ने खुद Mani Ratnam से पूछ लिया की वो उनके साथ फ़िल्म कब बनाएंगे? Shah Rukh Khan ने लिव इवेंट में ये तक कह दिया कि इस बार वो ट्रेन तो क्या प्लेन पर भी छैयां छैयां डांस करने को तैयार है।
दरअसल, बीती रात Shah Rukh Khan को सीएनएन न्यूज़ 18 इंडियन ऑफ देइर 2023 का अवॉर्ड मिला है। 2019 के बाद Shah Rukh Khan की ये पहली मीडिया अपीयरेन्स थी। इस अवॉर्ड शो में Mani Ratnam भी पहुंचे थे। लिव इवेंट मेंShah Rukh Khan ने मणिरत्नम से पूछ लिया कि वह उनके साथ दोबारा कब काम करेंगे?Shah Rukh Khan बोले मनी सर अब ये सब खुलेआम में हो रहा है तो मैं आपसे रिक्वेस्ट कर रहा हूँ, भीख मांग रहा हूँ। मैं आपको हर बार यही कहता हूँ कि मेरे साथ फ़िल्म कीजिए, मैं सच कह रहा हूँ, आप चाहेंगे तो इस बार मैं प्लेन पर आप के लिए छैया छैया कर लूँगा।
इस पर Mani Ratnam से पूछा जाता है की वो Shah Rukh Khan के साथ फिर से कब काम करेंगे तो मन ही कहते हैं जब मैं प्लेन खरीद लूँगा।Shah Rukh Khan कहते हैं, अगर मैं प्लेन खरीद लूँ तो इसके जवाब में Mani Ratnam कहते हैं तो मैं आपके साथ डेफिनेटली फ़िल्म करूँगा, Shah Rukh Khan इस पर भी फनी जवाब देते हैं। कहते हैं Mani Ratnam सर, मैं आपको बता दूँ की जीस हिसाब से मेरी फ़िल्में चल रही है तो ये आपकी प्लेन बहुत दूर नहीं है। फिर मन नी कहते हैं आप चिंता मत कीजिए, मैं इस प्लेन को जमीन पर उतार लाऊँगा। अब ऐसे में Mani Ratnam और Shah Rukh Khan को ये नोक झोंक वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सीएनएन न्यूज़ 18 इंडियन ऑफ द इअर अवॉर्ड शो मी Shah Rukh Khan ने करीब 10 मिनिट की लंबी स्पीच भी दी थी। इसमें उन्होंने अपने ब्रेक लेने से लेकर अपनी फ्लॉप फ़िल्में उनके परिवार के स्ट्रगल और साल 2023 की सक्सेसफुल फिल्मों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, मैं यहाँ मौजूद हर किसी को और टेलीविज़न पर मुझे देखने वाले सभी लोगों को थैंक्यू कहना चाहता हूँ। आप में से जो लोग इस साल मेरी फ़िल्में देखने आये थे, आप में से कुछ को वो पसंद नहीं आई होंगी, लेकिन मैं अंदर से जानता हूँ कि आप वहाँ आये थे मेरा और मेरे परिवार का सपोर्ट करने के लिए। इसीलिए मैं आपके सामने नतमस्तक हूँ।